IPL 2020 : Kamlesh Nagarkoti, Anrich Nortje set to make IPL Debut this Season | Oneindia Sports

2020-09-17 70

The 13th edition of the Indian Premier League (IPL 2020) was moved out of India due to the COVID-19 pandemic. The league will be played across three venues of Dubai, Abu Dhabi and Sharjah in the UAE from September 19 to November 10. Kamlesh Nagarkoti might have suffered some big setbacks in his career already but it has not stopped the youngster from aiming big. Nagarkoti has said he wants to become India’s fastest bowler.

हर खिलाड़ी का सपना आईपीएल में खेलने का होता है. दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में हर कोई अपना जलवा दिखाना चाहता है. इसके पीछे की वजह ये भी है कि आईपीएल में जमकर पैसों की बरसात होती है. पर कुछ खिलाड़ी ऐसे जरुर हुए हैं, जिन्हें खरीदा तो गया. पर खेलने का मौका नहीं मिला. बदकिस्मती रहे कि चोटिल हो गए और डेब्यू करने से वंचित रह गए. पर इस बार युएई में ये खिलाड़ी अपना जलवा दिखाने के लिए मैदान पर उतरेंगे. आइये आपको बताते हैं कि कौन हैं वो दो खिलाड़ी.

#IPL2020 #KamleshNagarkoti #AnrichNortje